जेएमएम की टिकट पर कोडरमा से चुनाव लड़ सकते हैं पुर्व विधायक
गिरिडीह:- गाण्डेय के पुर्व विधायक प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा आगामी लोकसभा चुनाव में जेएमएम की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
रांची से टेलिफोन पर बातचीत कर उक्त जानकारी देते हुए प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि पुर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ जेएमएम की टिकट पर मेरे कोडरमा लोक-सभा चुनाव लड़ने का कमिटमेंट पहले से ही है। मैं इसी सिलसिले में फिल्हाल रांची में हूं। कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है। क्षेत्र की जनता मेरी ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। बहुत जल्द मैं चुनाव लड़ने की घोषणा करुंगा।