सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही संचालित होंगे।
धनबाद: गर्मी बढ़ने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग उठ रही थी, लेकिन अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं होगा। धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि स्कूलों की टाइमिंग में अभी कोई बदलाव नहीं होगा।
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही संचालित होंगे।राज्य स्तर पर भी इस बारे में कोई निर्देश नहीं जारी हुआ है। जिला प्रशासन इस पर नजर रख रहा है। जरूरत पड़ने पर टाइम में चेंज किया जाएगा।