जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाने की पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में कुल चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें मानगो दाईगुटू निवासी कृष्णा राणा उर्फ शेखर, सीतारामडेरा छायानगर निवासी संजय बाग उर्फ छोटू, जुगसलाई निवासी रोहित राम उर्फ लाला और धीरज साहु उर्फ शिवम शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के कुल पांच मोबाइल, तीन बाइक और तीन साइकिल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरुवार की दोपहर बिस्टुपुर सिग्नल के पास स्थित एक बिल्डिंग के गार्ड का मोबाइल चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में कृष्णा राणा और संजय बाग को गिरफ्तार किया। इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस ने बाइक चोरी की शिकायत पर पहले रोहित राम को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ करने पर उसके साथी शिवम का नाम भी सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोनों की निशानदेही पर चोरी की बाइक और साइकिल को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।