कतरास के लोग परिवार के सदस्य है. ईद रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाये. डी एस पी
खिलाड़ियों को खतरनाक खेलों से परहेज़ करना चाहिए. थानेदार
कतरास: कतरास थाना प्रांगण में शुक्रवार को ईद रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने डीएसपी आनंद ज्योति मिंज एवं थानेदार को शॉल ओढाकर सम्मानित किया.
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाघमारा डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि कतरास के लोग परिवार के सदस्य हैं.पर्व त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस की मदद करें. रामनवमी और ईद पूरे शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा. सरकार के गाइडलाइन पूरी तरह पालन होगा. सरकार का जो आदेश होगा उसे सब मिलकर इसका पालन करेंगे. रामनवमी का अखाड़ा में समय सीमा पर समाप्त करनी होगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. शांति भंग करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खतरनाक खेलों से परहेज करना चाहिए. खतरनाक खेलों का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की.. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता देवीलाल सोरेन, नगर निगम से प्रदीप कुमार, रणधीर ठाकुर, पूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल, जावेद रजा, मुन्ना सिद्दीकी, प्रिंस शर्मा, प्रभात मिश्रा, एतराम कुरेशी, उदय वर्मा, सुरेंद्र सिंह, मो अफसर उर्फ छोटू, एनुल हक, आदि उपस्थित थे. संचालन मो शहाबुद्दीन ने की.