ईद को लेकर लगी है विशेष सेवइयों की दुकाने
खलारी: खलारी कोयलांचल सहित आस.पास के क्षेत्रों के सभी मस्जिदों व मदरसों में अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। क्षेत्र के खलारी जामा मस्जिद, खलारी बाजारटांड़ मस्जिद, हुटाप, धमधमियां, भूतनगर, डकरा, राय आदि क्षेत्र की मस्जिदों में अलविदा जुम्मा की नमाज अदा किया गया। अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में रोजेदारों नमाजियों की काफी भीड़ थी। इस दौरान लोगों ने क्षेत्र, राज्य व देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगा। क्षेत्र के सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए विषेष तैयारी की गई थी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दुसरे को आने वाले ईद की खुशी में गले मिलकर बधाई दी। वहीं छोटे.छोटे बच्चों में ईद पर्व को लेकर काफी उल्लास देखा गया। वहीं खलारी जामा मस्जिद में इमाम नेहाल अख्तर रेआयी ने नमाजे अलविदा से पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी रमजान-उल-मुबारक माह की अखिरी जुम्मा की नमाज पढ़ने को इकट्ठा हुए है जिसे अलविदा जुमा कहते हैं। इस मुकद्दस महीने में अल्लाह अपने इन बंदों पर जो उसकी राह में रोजे रखकर पांचों वक्त नमाज पढ़ता है, और कुरान-ए-पाक की तिलावत व तरावीह पढ़ता है उन्हें अपनी रहमतों से नवाजता है। रमजान में रोजे का महत्व इसलिए भी अधिक होता है क्योंकि इस महीने में की गई इबादत का फल कई गुना अधिक मिलता है। वहीं धमधमिया मस्जिद में पेशईमाम मौलाना इमामुदीन असरफ ने आस-पास और पुरे मुल्क के लिए अमन चैन के लिए दुवाएं मांगी गई। इधर क्षेत्र के बाजारों में ईद को लेकर देर शाम तक काफी गहमा-गहमी रही। खास तौर पर कपड़ा दुकानों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। वहीं कई जगहों पर ईद को लेकर विशेष सेवइयों की दुकानों को लगया गया है।