डीसी और एसएसपी ने घाटशिला प्रखंड में की चुनाव के तैयारियों की समीक्षा बैठक, कलस्टर का किया निरीक्षण

 

जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल द्वारा प्रखंड मुख्यालयों में बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार जिले के वरीय पदाधिकारियों ने घाटशिला प्रखंड मुख्यालय में समीक्षात्मक बैठक किया। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, डीटीओ धनंजय, एसडीएम घाटशिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ घाटशिला व सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में डिस्पैच सेंटर से कलस्टर एवं कलस्टर से बूथ की दूरी, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, कलस्टर निर्माण, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट, एएमएफ आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की गई। साथ ही कलस्टर में पोलिंग पार्टी व केंद्रीय सशत्र बल के आवासन, भोजन आदि मूलभूत सुविधाओं का आकलन कर पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने का निदेश प्रखंड के पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने, चेकनाका पर सघनता से वाहन जांच जारी रखने तथा पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, त्रुटिरहित, पारदर्शी तरीके से सम्पादित कराने के लिए निर्देशित भी किया। इसी तरह सेक्टर पदाधिकारी को बगैर जीपीएस लगे वाहन में मूवमेंट न करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कलस्टर से बूथ तक पोलिंग पार्टी को पैदल जाना है। मतदान दिवस को सुबह 5:30 बजे मॉक पोल होना है और ऐसे में कलस्टर से बूथ तक पैदल मार्च समय का पूर्व आकलन कर समय पर बूथ तक पहुंचने, सुरक्षा के दृष्टि से संवेदनशील पॉकेट आदि बिंदुओ पर जरूरी निर्देश दिये गए। निरीक्षण के क्रम में डीसी और एसएसपी ने कलस्टर के रूप में चिन्हित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में उपलब्ध सुविधओं का जायजा भी लिया। मौके पर उन्होंने एएमएफ जैसे बिजली, पानी, पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता की जानकारी ली तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Related posts