डीसी और एसएसपी ने पर्व-त्योहार को लेकर की बैठक 

जमशेदपुर : अप्रैल माह में कई पर्व त्योहार संपन्न होने वाले हैं। जिसके तहत वैशाखी, हिंदू नव वर्ष, रामनवमी अखाड़ा जुलूस, ईद और सरहुल पर्वों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से केंद्रीय शांति एवं अखाड़ा समिति के साथ बैठक की गई। जिसमें अखाड़ा समितियों के सदस्यों द्वारा विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया। जिसमें नदी घाट में साफ-सफाई, बिजली एवं पानी की व्यवस्था की बात कही गई। साथ ही 9 से 18 अप्रैल तक होने वाले रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की बात भी कही गई। बैठक में उपायुक्त अन्नय मित्तल ने समस्या का समाधान के लिए आश्वस्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर अखाड़ा समिति खुद समय तय करेगी। स्वच्छता एवं प्रशासन के द्वारा दिए गए नियमावली में खरा उतरने वाले अखाड़ा समितियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। जबकि विसर्जन के दौरान हुड़दंगियों पर खास नजर रखते हुए सख्ती बरता जाएगा। वहीं एसएसपी ने कहा कि पूर्व की तरह आगामी पर्व भी शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए पुलिस खास इंतजाम भी कर रही है। अखाड़ा समितियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि वे अपने वॉलिंटियर को कार्ड मुहैया कराएं। ताकि शरारती तत्वों पर पुलिस खास नजर रख सके।

Related posts