जमशेदपुर : बीते दिनों परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह क्षेत्र के एक घर में घुसकर चोरी की घटना के असफल प्रयास के बाद चोरों ने रेलवे अस्पताल के पास एक व्यक्ति से उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राज उर्फ मो. तौसिफ, शेख इरशाद उर्फ बल्लू और मो. फिरोज शामिल है। सभी आरोपी कीताडीह के रहने वाले है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल और स्कूटी भी बरामद की है। वहीं शनिवार जुगसलाई थाना परिसर में मामले का खुसाला करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि 2-3 अप्रैल की रात्रि लगभग 1 बजे कुछ चोरों ने कीताडीह निवासी हरीश कुमार चौहान के घर चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान हरीश की नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को देख लिया। मगर भागते हुए चोरों ने एक मोबाइल की चोरी कर ली। जिसके बाद सभी चोर रेलवे अस्पताल के पास पहुंचे। इसी बीच वहां से गुजर रहे शिव शंकर कुमार पर लाठी से हमला कर उसे घायल करने के बाद उनकी स्कूटी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वहीं सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े शिव शंकर को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना को अंजाम देने में मो. तौसिफ, शेख इरशाद और उसका साला शामिल था। सभी ने लूट की स्कूटी फिरोज को सात हजार रुपए में बेच दी थी। जिसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...