जमशेदपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आईएमए जमशेदपुर शाखा की ओर से रविवार वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 250 सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के साथ साथ मेडिकल छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान साकची कीनन स्टेडियम के गेट से वॉकथॉन शुरू हुआ और जो जुबली पार्क समेत अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरा। इसके जरिए डॉक्टरों ने मेरा स्वास्थ्य-मेरा अधिकार का संदेश देते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की सलाह भी दी। कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ जीसी माझी, सचिव डॉ सौरभ चौधरी, डॉ सुषमा रानी, डॉ एनके सिंह, डॉ राजीव ठाकुर समेत कई अन्य भी शामिल हुए। वहीं आईएमए सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि वॉकथॉन एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम था। साथ ही वॉकथॉन के जरिए शहरवासियों से चुनाव को मतदान के लिए प्रेरित भी किया गया। क्योंकि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसमें सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है।