कतरास: गिरिडीह लोक सभा इंडिया गठबंधन के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से टुंडी विधायक एवं गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने बाघमारा विधानसभा अंतर्गत गजलीटांड में जनसंपर्क अभियान चलाया।तत्पश्चात एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं तथा इस क्षेत्र को वर्तमान सांसद के उपेक्षा के दंश से मुक्ति दिलाएं,हम मांग करते है की मुझे वोट देकर जीत दिलाए,अगर जनता हमें जीताती है तो मैं उनकी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने का काम करूंगा, आप लोगों के दुख सुख में हमेशा शामिल रहूंगा,
वही अजय सिंह ने विश्वास व्यक्त दिलाते हुए कहा कि इस क्षेत्र से 70 % प्रतिशत वोट मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में वोट कराएंगे, इस क्षेत्र की जनता पूर्व के सांसद से त्राहि त्राहि कर रहा है,
मौके पर डुगरण सिंह, अजय सिंह, मंटू सिंह, छोटू सिंह, माधो सिंह, प्रदीप पांडेय, अवध बिहारी सिंह, राजेन्द्र भुइया, नरेश हाड़ी, गंगा भुइया, बलराम भुइया, योगेन्द्र रजक, सलीम अंसारी, घंटु त्रिगुणायत, टिंकू अंसारी, भोला भुइया, जितेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे.