हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कटकमसांडी, बसंतपुर, लखन, खारिका, नैनो दोहर, कांडसार, जलमा, बहियार बैलगडा, इत्यादि गांव के दौरा कर लोगों को संवैधानिक अधिकार की जानकारी देते हुए हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी श्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि देश में पिछड़ी ओबीसी दलित महिला आदिवासी कहीं ना कहीं अपने हक अधिकार से वंचित उपेक्षित शोषित पीड़ित हैं इसलिए लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। वहीं लोकहित अधिकार पार्टी के हजारीबाग लोकसभा प्रभारी श्री रामविलास साव ने कहा हमारी पार्टी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है आगामी लोकसभा चुनाव परिणाम में निश्चित दिखेगा। हर जगह उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पार्टी विचार धारा को सराहा। मौके पर उपस्थित सुरेश ठाकुर, गणेश महतो, रंजीत कुमार, दिलेश्वर राणा, श्याम सुंदर महतो, सुरेंद्र साहू, रामदेव प्रसाद, अमित शाह, नंदू गुप्ता, दिनेश्वर रजक, नंदकिशोर प्रसाद, महेश साहु संजय साहू, सुजीत कुमार, राम साहू बबलू साहू, मनोज साहू, प्रकाशित साहू, उमेश साहू, बिहारी साव आदि साथ में रहकर सभी गांव का दौरा किया।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...