हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कटकमसांडी, बसंतपुर, लखन, खारिका, नैनो दोहर, कांडसार, जलमा, बहियार बैलगडा, इत्यादि गांव के दौरा कर लोगों को संवैधानिक अधिकार की जानकारी देते हुए हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी श्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि देश में पिछड़ी ओबीसी दलित महिला आदिवासी कहीं ना कहीं अपने हक अधिकार से वंचित उपेक्षित शोषित पीड़ित हैं इसलिए लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। वहीं लोकहित अधिकार पार्टी के हजारीबाग लोकसभा प्रभारी श्री रामविलास साव ने कहा हमारी पार्टी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है आगामी लोकसभा चुनाव परिणाम में निश्चित दिखेगा। हर जगह उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पार्टी विचार धारा को सराहा। मौके पर उपस्थित सुरेश ठाकुर, गणेश महतो, रंजीत कुमार, दिलेश्वर राणा, श्याम सुंदर महतो, सुरेंद्र साहू, रामदेव प्रसाद, अमित शाह, नंदू गुप्ता, दिनेश्वर रजक, नंदकिशोर प्रसाद, महेश साहु संजय साहू, सुजीत कुमार, राम साहू बबलू साहू, मनोज साहू, प्रकाशित साहू, उमेश साहू, बिहारी साव आदि साथ में रहकर सभी गांव का दौरा किया।
लोकहित अधिकार पार्टी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर-नंदलाल साहू
