पंचायत में नल-जल योजना की स्थिति बद से बद्तर, पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण

गिरिडीह:- नल-जल योजना में गड़बड़ी, अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की लगातार आ रही खबरों के बीच एक ऐसा ही और मामला संज्ञान में आया है जिसने इस योजना के संचालन में विभागीय लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवाडीह के ग्राम बैदाडीह में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गिरिडीह-1 के द्वारा नल-जल योजना के तहत लगाए गए पाइप और टंकी से पानी लीक हो रहा है जिसके कारण पानी व्यर्थ में बहकर नष्ट हो जा रहा है और लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

स्थानीय मुखिया सिद्दीक अंसारी ने कहा कि संवेदक की मनमानी और उदासीन रवैए के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। योजना के नाम पर महज़ खानापूर्ति की गई है और विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।

कहा कि पंचायत में सभी जगह लगभग ऐसी ही स्थिति है जो कि एक गंभीर जांच का विषय है।

Related posts