बड़कागांव: सांढ़-छपेरवा में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 हनुमंत व बाबा विश्वकर्मा भगवान के यज्ञ के कलश यात्रा में समाजसेवी निशि पांडय के सौजन्य से इमली चौक में चना व पानी की वितरण उनके कार्यकर्ताओं में नन्दलाल राणा, महेश सिंह, मनोज कुमार उर्फ गुलू, किशोर कुमार, सरोज कुमार ने 2100 सौ पैदल यात्रा करने वाले वर्तियों के बीच वितरण किया।
वहीं प्रखंड नन्दलाल राणा व महेश सिंह एंव मनोज ने कहा कि समाजसेवी निशी पांडय का उद्देश्य है लोगों की सेवा करना। इसी भावना से हम सभी कार्यकर्ता लगातार लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। इसी का परिणाम है कि आज हजारों श्रद्धालुओं के लिए हम लोगों के समाजसेवी निशी पांडय के सौजन्य से यह व्यवस्था की गई है। क्योंकि उनका कहना है कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष हरि शंकर कुमार, पूर्व मुखिया भीखन महतो, तापेश्वर कुमार सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।