वैशाली-भगवानपुर थानान्तर्गत देहव्यापार एवं वैश्यावृति के 07 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस पांच महिला और दो लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया है. भगवानपुर थाना थाना द्वारा गुप्त सूचना पर इन्हें पकड़ा गया.
भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित बिठौली NH 22 पर अवस्थित पहाड़ी सिंह लाईन होटल में उसके मालिक पहाडी सिंह मैनेजर एवं अन्य कर्मी के द्वारा होटल व्यवसाय के आड़ में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को लाकर देह व्यापार एवं वैश्यावृति का धंधा आर्थिक लाभ के उद्देश्य से कराया जा रहा था.
source n4n