बच्चों ने बैसाखी, बांग्ला नववर्ष, नवरात्री व रामनवमीं एकसाथ मनाया, विभिन्न गीत – नृत्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा
धनबाद: कतरास किड्स केयर कतरास में मंगलवार को बैसाखी, बांग्ला शुभ नववर्ष, नवरात्री एवं रामनवमीं का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने बच्चों को संयुक्त रुप से मनायें जा रहे त्योहार पर आधारित कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। सर्वप्रथम जूनियर केजी की प्रभगुण कौर ने बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में गीत ‘मैं निकला गड्डी लेकर..’ पर नृत्य कर मन मोहा। सीनियर केजी के शिवाय चटर्जी ने बांग्ला गीत ‘ आमरा सोबाई राजा’ पर नृत्य कर बांग्ला नववर्ष का स्वागत किया। कक्षा चतुर्थ की छात्रा मानिया चक्रवर्ती एवं छात्र सूर्य दीप सरकार सरकार ने बांग्ला गीत ‘ बाजे रे बाजे ढोलार ढांक’ पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
कक्षा चतुर्थ , षष्ठम् एवं सप्तम के हर्षिता सोनकर, आकृति सिंह, अर्पिता सोनकर ने गीत ‘ बजाओ ढोल सारे आज की राम आये हैं ‘ गीत पर नृत्य कर रामनवमीं पर्व मनाया। कक्षा चतुर्थ के छात्र रणवीर सिंह एवं आदर्श कुमार रावत ने अखाड़े में लाठी खेल का प्रदर्शन किया। कक्षा चतुर्थ और षष्ठम् की छात्रा आकृति सिंह एवं हर्षिता सोनकर ने नवरात्री के उपलक्ष्य में डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा सप्तम की छात्रा अर्पिता सोनकर ने गीत ‘रामजी की निकली सवारी पर नृत्य कर’ समां बांधा। कक्षा चतुर्थ के शिवा सोनकर ने प्रभु श्री राम, कक्षा चतुर्थ की कृति सिंह ने माता सीता, कक्षा पांचवीं के समीर कुमार सिंह ने लक्ष्मण तथा कक्षा चतुर्थ के लक्ष्य कुमार ने हनुमान का वेष धरकर आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। इनके सम्मान में सभी बच्चों ने जय श्री राम का उद्घोष कर विद्यालय कैंपस को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में चार चांद लगा दिया। संचालन मिस बुलन, निर्देशन शिवली सरकार तथा धन्यवाद ज्ञापन निर्मल सर ने किया।