विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर : रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा के मद्देनजर डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल द्वारा परसुडीह, जुगसलाई, बिस्टुपुर, साकची, मानगो आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसपी सिटी मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनन्त कुमार समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराने, सतर्कता एवं तत्परता से ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के क्रम में अखाड़ा समितियों से निर्धारित रूट एवं तय समय के बीच जुलूस संपन्न कराने की अपील की गई। सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर रामनवमी विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी से निगरानी के अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। ताकि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से व्यवधान न डाल पाएं। जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहते हुए जुलूस की निगरानी कर रहे ताकि ससमय विसर्जन संपन्न किया जा सके।