जमशेदपुर : इन दिनों साकची स्थित एमजीएम सरकारी अस्पताल परिसर स्थित कोविड बिल्डिंग के तीसरे, चौथे और पांचवें तल्ले में अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जबकि पहले और दूसरे तल्ले में बर्न और पीडीया विभाग चल रहा है। सूत्रों से पता चला है कि कब्जा करने वालों में ठेकेदार के मजदूर और बिजली विभाग से जुड़े लोग शामिल हैं। जो बड़े आराम से अपना काम करने के बाद सामान भी इन कमरों में रखते हैं। इसी तरह अस्पताल में बन रहे नए बिल्डिंग में कार्यरत मजदूरों के साथ साथ उच्च कर्मचारी भी इन्हीं कमरों में कब्जा कर एयर कंडीशनर की हवा खाते हैं। और तो और बिल्डिंग साइकिल और बाइक का पार्किंग भी बन गया है। वहीं सूचना पर जब हमने मामले की जांच की तो महिला मजदूर कमरे में पंखे के नीचे आराम करते हुए पाए गए। इसी तरह एक बिजली मिस्त्री कमरे में ठाठ से पंखे के नीचे काम करता हुआ दिखाई पड़ा। सिर्फ यही नहीं कमरों को बिजली के सामान रखने के लिए उपयोग भी किया जा रहा है। मगर सोचने वाली बात यह है कि कमरे का इस्तेमाल कोई और कर रहा है। लेकिन बिजली बील अस्पताल भर रहा है। दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं है। या फिर यूं कहें कि अपने चहेतों की कारस्तानियों पर पर्दा डालने के लिए प्रबंधन इस ओर देखना ही नहीं चाहता है।