संजय सागर
बड़कागांव : राज मिस्त्री की पुत्री कोमल भारती 96 अंक लाकर बड़कागांव में प्रखंड टॉप की है यह छात्र बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल की है यह अंबेडकर मोहल्ला निवासी गिरधारी राम उर्फ राजकुमार माता मीना देवी कीपुत्री है. वह अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दी है. हिंदी अंग्रेजी में 96- 96 अंक, सोशल साइंस एवं आई टी एस में 97- 97 अंक एवं गणित में 92 अंक लाई है. कोमल भारती ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईपीएस बनेगी. कोमल को प्रखंड टॉप करने पर विधायक अंबा प्रसाद , मुखिया मोहम्मद तकरीमुल्ला खान, उप प्रमुख वचन देव कुमार, प्लस टू हाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कृष्ण कन्हैया, शिक्षक अशोक कुमार राम, राजेश रंजन गुप्ता, वार्ड सदस्य सीमा देवी बड़े पापा कैलाश राम धर्मेंद्र राम, राकेश कुमार, रीतन रामरामचंद्र राम, अजीत कुमार रवि, आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, शिक्षक चेतलाल राम, देवनाथ कुमार आदि ने शुभकामनाएं दिया.