कतरास: 20/04/2024 को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान टुंडी विधानसभा क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी । इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी विधानसभा में लगातार सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जदयू पार्टी से जुड़ रहे हैं। गांव – गरीब, मजदूर – किसानों की आस्था पार्टी में बढ़ी है। परिणाम स्वरूप पार्टी टुंडी विधानसभा क्षेत्र में मजबूत होती जा रही है। इससे लोकसभा चुनाव में एनडीए को लाभ होगा। पार्टी में शामिल होने वालों में असनासिंघा निवासी देव नारायण महतो , खुरडीह निवासी गोपाल प्रसाद राय, राजेश कुमार राय, दयाबांसपहाड़ निवासी फनि कुम्हार, कामता निवासी तुलाराम महतो, अभिजीत राय, परमेश्वर राय तथा लक्ष्मणपुर निवासी सोना राय और खीरोध कुमार राय हैं। इस अवसर जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, सलीम खान, तारा बाबू, सुभाष सिंह, संतोष साव, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित हुए।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...