प्लांट बनाने के लिये 7200 करोड का ठेका लिया था भेल कंपनी ने April 20, 2024April 20, 2024 Manish Kumar टंडवा: एनटीपीसी के आधुनिक पावर प्लांट बनाने के लिये भेल बीएचईएल यानी भेल कंपनी ने लगभग 7200 करोड का ठेका लिया था। इसमे पिछले दस सालो मे भेल ने दोनो युनिट से 660-660 मेगावाट बिजली उत्पादन करने मे सफल रही । जबकि तीसरे युनिट का इतजार है।