पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सदर अस्पताल सोनाजोडी और पी के पाठक मेमोरियल अस्पताल मे इलाजरत दो महिलाओ के मशीहा बने इंसानियत फाउंडेशन के युवा समय पर पहुंच कर रक्तदान किया। गोपालपहाड़ी हिरणपुर के माधुरी कुमारी उनके पेट का ऑपरेशन होना है, जिसको बी पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता रही एवं सितापहाड़ी के जिला परिषद बदरुल शेख ने इंसानियत फाउंडेशन में उनकी गाँव के एक किशोरी 15 वर्षीय महिमा खातून की हीमोग्लोबिन अत्यंत कम हो गईं उन्हें ओ पॉजिटिव ब्लड ईशाकपुर के 32 वर्षीय समाजसेवी मो सोफिकुल शेख को सूचना मिलते हीं कड़कती धुप मे हीं रक्तदान के पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर ओ पॉजिटिव पहली दफा रक्तदान किया एवं माधुरी कुमारी को साहा ने किया रक्तदान।रक्तदान महादान इससे बड़ा न कोई दान । मौक़े पर संस्था के सचिव बानिज शेख सकीर्य सदस्य सालिम शेख कर्मचारी पियूष दास आदि लोग मौजूद रहा है।