पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सोमवार को सूचना भवन सभागार में जनसंपर्क पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधि के साथ की बैठक,लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में आवश्यक सेवा में लगें अब्सेंटी वोटर को डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि के साथ बैठक करते हुए मीडिया कर्मियों को मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, झारखंड द्वारा जारी डाक मतपत्र सुविधा संबंधी वीडियो दिखा कर उन्हें इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई।मौके पर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।