धनबाद: कतरास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्शोंल्लास के साथ कतरास नदी किनारे स्थित सालासर बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। सुबह में पंडित रासबिहारी शर्मा तथा राज बिहारी शर्मा ने बालाजी की पूजा कराई। रामायण पाठ का विश्राम एवं हवन, के पश्चात 56 प्रकार का भोग एवं खिचड़ी भोग का वितरण तथा सामूहिक रूप से बालाजी की आरती किया गया ।
इसके साथ श्री हरि ओम एकल संस्था के कलाकारों द्वारा अखंड संगीतमयी रामायण पाठ आरंभ किया गया। मुख्य गायक मनोज व्यास हैं ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रासबिहारी शर्मा जी, राज बिहारी शर्मा जी, अजय चौधरी , प्रकाश पंडित जी , मनोज गुप्ता, संजू गुप्ता , नीरज, सुशील सोनी, आलोक गुप्ता, शुभम, आलोक, कृष्णा, राजकुमार चौधरी, एडवोकेट डी एन चौधरी, डॉ बी एन चौधरी सक्रिय दिखे।