जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने को लेकर ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम को भौतिक रूप से अलग-अलग करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत गुरुवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने कीताडीह स्थित ईवीएम वेयर हाउस पहुंचकर उक्त कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वहीं 24 से 28 अप्रैल तक सभी ईवीएम भौतिक रूप से अलग-अलग करते हुए छह विधासनभा क्षेत्र के संबंधित स्ट्रॉग रूम में रखे जाएंगे। साथ ही उन्होंने पूरी प्रक्रिया के वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप निर्वाचन सम्बंधी सभी कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दूसरा रैंडमाइजेशन 10 मई को निर्धारित है। जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बूथ वार ईवीएम आवंटित किए जाएंगे। बताते चलें कि जिले में लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापसी की तिथि 9 मई, मतदान तिथि 25 मई एवं 4 जून को मतगणना किया जाएगा। जिसके लिए बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज को सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है और जहां मतगणना होगी। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एसडीओ घाटशिला सच्चिदानंद महतो, एसडीओ धालभूम पारूल सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...