मेदिनीनगर : पलामू एसपी रिशमा रमेशन के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में शहर के कचहरी चौक के पास शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा सभी दो पहिया चार पहिया वाहन को रोक कर उनकी गहनता पूर्वक तलासी ली गई।वही वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट और कागजात के कुल 18 वाहनों को पकड़ा गया।17 वाहन को फाइन के लिए डीटीओ के पास भेज दिया गया है।जबकि एक वाहन को सीजीएम कोर्ट फाइन के लिए भेजा गया है।