बड़कागांव: बड़कागांव थाना के पास मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था विकसित करने को लेकर शिक्षक अभिभावक की बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता प्राचार्य मो इब्राहिम एवं संचालन कुलदीप कुमार ने किया. बैठक में बच्चों को सर्वांगीण विकास को लेकर विशेष परिचर्चा की गई. अभिभावकों को यह बताया गया कि आप अपने बच्चों को छोटे छोटे कामों की वजह से स्कूल जाने से ना रोके, साथ ही साथ बच्चों को साफ सफाई के साथ अच्छे संस्कार पर विशेष ध्यान दें स्कूल में दिए गए वर्क को पूरा करवा कर भेजें.बच्चों में बढ़ रहे मोबाइल की बुरे लत से बचाए बुरे दोस्तों के संगत से बचाए सुबह शाम पढ़ने की आदत डलवाए बाकी काम आप स्कूल पर छोड़ दे स्कूल के शिक्षकों का हमेशा प्रयास रहता है कि बच्चों को अच्छा शिक्षा देकर उनका बेहतर परिणाम देने को रहता है. इस पर उपस्थिति लगभग चार सो अभिभावकों ने एक स्वर में इस बात को स्वीकार किया और स्कूल को सहयोग करने की बात कही गई.मौके पर कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार,संगीता कुमारी, सेवन्ति कुमारी,मंजू कुमारी, मनजीत कुमार, मोहम्मद अजमत, मोहम्मद अली,मो महबूब, संतोष कुमार,मनोज कुमार, रंजीत कुमार,शिल्पी कुमारी, अनुज कुमार ने भी बच्चों के अनुपस्थित और उनके अच्छे संस्कार के साथ शिक्षा पर रोशनी डालें. रेगुलर स्कूल आने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम एवं कुलदीप कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया.