संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे हैं ,वहीं पानी की समस्या गहराई है. पानी की समस्या को दूर करने को लेकर बड़कागांव ब्लॉक में जल मीनार पानी टंकी बना हुआ है ,जो अधूरा है. कुछ दूर तक नल पम्प भी बिछायी गई है मगर कब तक पानी एवं नल नसीब होगा यह मुद्द कई बार लोगों ने स्थानीय सांसद, विधायक, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए.मगर किसी के कान में जूं तक नहीं रें गी न ही किसी ने कोई सुध लिया . प्रशासन भी शांत बैठी है.जलापूर्ति के लिए बार-बार मांग उठाया जाता है, लेकिन जनता का कोई सुनने वाला नहीं है. इस बाबत लोगों ने स्थानीय विधायक, सांसद, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल संकट को देखते हुए अविलम्ब जल की समस्या को दूर किया जाए.अब देखना है कि लोगों का इस क्षेत्र में कब नजर खुलती है। स्थानीय लोगों ने जल एवं नल का टकटकी लगाए देख रहे हैं. पानी की समस्या के कारण लोगों को ₹25 जार पानी खरीदना पड़ रहा है. मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान का कहना है कि पानी की समस्या से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं . पानी की व्यवस्था शीघ्र किया जाए. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संजय रवि ने बताया कि बड़कागांव मध्य पंचायत में पानी के घोर किल्लत है.
पेयजल स्वच्छता विभाग से बन रहा है पानी टंकी
_______________
प्रखंड में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे पानी टंकी के निर्माण जनवरी 2018 में शुरू किया गया था. पांच वर्ष बीत गए आज भी अधूरा है. यह पानी टंकी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बनाया जा रहा है.इसका प्राक्कलन राशि पांच करोड़ 34 लाख है.बाद में इसे पेयजल स्वच्छता मंत्री द्वारा द्वारा नौ करोड़ रुपए प्राक्कलन राशि बढ़ाने की अनुशंसा की गई थी. इस पानी टंकी निर्माण से बड़कागांव मध्य, पश्चिमी एवं बड़कागांव पूर्वी पंचायत में लगभग 10,000 से अधिक घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. एक वर्ष तक तेज गति से काम किया जा रहा था, लेकिन फिलहाल पांचवर्षों से यह काम रुक गया है.
क्या कहना इंजीनियर का
पेयजल स्वच्छता विभाग के इंजीनियर प्रदीप तिर्की ने बताया कि पुराने वाले ठेकेदार रामाधार सिंह कंस्ट्रक्शन को काली सूची में डाल दिया गया था .नए संवेदक को कम दिया जाएगा, तब काम शुरू होगी. प्रक्रिया जारी है.