सिमरिया संवाददाता
सिमरिया: प्रखंड के बानासाड़ी राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में मंगलवार की शाम भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास के साथ वोट मांगने पहुंचे। जहां पर भाजपा नेता विनोद बिहारी पासवान के अगुवाई में ग्रामीणों ने फूलमाला से लाद कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के दशरथ साव सहित कई लोगो ने भाजपा के सदस्यता ली।प्रत्याशी श्री सिंह ने मंदिर में माथा टेकने के बाद एक महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमें पहले लोकसभा और विधानसभा के पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आया करता था ।जिसमें आपने हमेशा भारी मत देकर बुथ मे बढत दियाया करते थे। इस बार पार्टी ने मुझे ही प्रत्याशी बनाकर आप सबों के बीच भेजने का काम किया है। आप इस बार भी आप पहले की तरह ही अपने वोट बीजेपी को देकर भारी मतों से विजय बनाने का काम करें। आप हमे इतना वोट से लाद दे की आपके सामने मेरा सर हमेशा झुका रहे। आपका मै हनुमान बनकर सारे कार्य करुंगा। आपलोग जामवंत बनकर शक्ति का एहसास कराते रहे। मै यहां के हर समस्या से वाकिफ हूं। चुनाव के बाद सबसे पहले सिमरिया मे बाय पास सड़क बनवाकर लोगो को धुल गर्दा से बचाने का काम करुंगा। श्री सिंह सिमरिया प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर लोगो से वोट मांगे। इस मौके पर भाजपा नेता जीतन राम प्रखंड अध्यक्ष दयानिधि सिंह अमित कुमार साहू भोला सिंह शिबू यादव मृत्युंजय सिंह संजय पासवान, सूदन सिंह मीनू मिता, मंजू कुमारी राम गुलाब राम बलराम सिंह अछयवट सिंह उमाशंकर सिंह , विजेंद्र भारती, मदन साव, कुलदीप साव , अर्जुन साव, उमेश राणा, अनुज यादव आदि लोग शामिल थे।