बड़कागांव: बड़कागांव कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का इंटरमीडिएट का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा. विद्यालय से इंटरमीडिएट में कुल 49 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें 47 छात्राएं प्रथम श्रेणी एवं दो छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. विद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी पिता राकेश कुमार 423 अंक 84.6 प्रतिशत लाकर टॉपर रही. जबकि द्वितीय टॉपर नेहा कुमारी पिता शेखर प्रसाद 412 अंक 83.4 प्रतिशत, तृतीय टॉपर टिंकल कुमारी पिता पंचेश्वर साव 401 अंक 80.2 प्रतिशत लाई है. वहीं किरण कुमारी पिता नरसिंह महतो 499 अंक 79.8 प्रतिशत, काजल कुमारी पिता राजू साव 397 अंक 79.4 प्रतिशत, प्रीति कुमारी पिता चरण महतो 395 अंक 79 प्रतिशत, किरण कुमारी पिता लालमोहन तिवारी 394 अंक 78.8 प्रतिशत, चंचल कुमारी पिता स्वर्गीय नकुल महतो 390 अंक 78 प्रतिशत, प्रिया कुमारी पिता जगन्नाथ बेदिया 387 और 77.4 प्रतिशत एवं पुष्पांजलि कुमारी पिता बजरंग साहू 383 अंक 76.6 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉप 10 में जगह बनाई है. बेहतर रिजल्ट एवं उज्जवल भविष्य के लिए सभी सफल छात्राओं को बीआरपी अभय कुमार, सीआरपी दीपक कुमार, विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होरील महतो, वार्डेन लीलावती कुमारी, लेखापाल सोनी महतो, शिक्षिका निशि रानी, किरण कुमारी, संगीता कुमारी, रुबी कुमारी, शिक्षक सीताराम महतो, चिंतामणि महतो सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है. उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के वार्डेन लीलावती कुमारी ने दी है.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...