बीएमसी नेउरा उर्दू मध्य विद्यालय में संध्या चौपाल का आयोजन

पलामू: चैनपुर उर्दू उत्क्र. मध्य विद्यालय बी.एम.सी. नेउरा में मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि नितेश भास्कर व विशिष्ट अतिथि अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल के अतिरिक्त दर्जनाधिक अधिकारी गण क्रमशः शांति माड़ी, राधेश्याम राम, ओहमंती खलको, जमीला बीबी, मो. नईयर अली शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक एम.जे. अज़हर ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नितेश भास्कर ने कहा कि देश की तरक्की और मजबूती के साथ आम जनों की खुशहाली के लिए प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा मत पड़ेंगे, भारत उतना ही अधिक मजबूत होगा। हमारा कर्तव्य है कि हम सभी एक- दूसरे को मतदान के लिए प्रेरित करें।

मौके पर वीरेंद्र कुमार, रामप्रवेश सिंह, दीनानाथ कुमार, आले हसन अंसारी, मो. हसन, मीना बीबी, मुनिया खातून, सहित सभी बीएलओ, कई वार्ड सदस्य, जेएसएलपीएस सखी मंडल की महिलाएं, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य गण व सैकड़ों आम ग्रामीणों के साथ युवा मतदाता उपस्थित हुए।

Related posts