कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय के बड़े भाई के श्राद्ध में शामिल हुए जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो 

दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

धनबाद: कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय के बड़े भाई सह पूर्व अपर लोक अभियोजक बीरेंद्र राय की पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. बुधवार 1 मई को उनके पैतृक गांव गिरिडीह जिले के मरगोड़ा में श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनशक्ति दल के अध्यक्ष सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी सूरज महतो अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। श्री महतो दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से परार्थना की। मौके पर शोकाकुल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राय एवं उनके परिवारजनों से मिलकर घटना पर गहरा दुःख जताया। मालूम कि पिछले शुक्रवार की सुबह अपनी स्कूटी से कोर्ट के लिए निकले थे। इसी दौरान मधुबन वेजिस मोड़ के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से वह घायल हो गये थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये, जहां से उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया गया था। बोकारो में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। मौत की खबर सुनते ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई थी।

Related posts