जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने गुरुवार सुबह 7 बजे बागुनहातु फुटबाॅल मैदान पहुंचकर बस्ती वासियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बागुनहातु क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यों का जायजा भी लिया। जहां बस्ती वासियों ने फुटबाॅल मैदान के चहारदीवारी और कीचन शेड का निर्माण कराने के साथ-साथ स्टेडियम के जीर्णोद्धार करवाने की मांग भी की। विशेषकर महिलाओं ने मैदान में योग करने के लिए शेड का निर्माण करवाने की मांग रखी। जिसपर उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगें वे शीघ्र पूरा करेंगे। ताकि बागुनहातु फुटबाॅल मैदान को एक सुंदर और उपयोगी मैंदान के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मैदान के किनारे शौचालय का निर्माण भी करवाया जाएगा। मैदान में स्थित सामुदायिक भवन के बगल में कीचन शेड का निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है और लोकसभा चुनाव के बाद इसका निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। उनका प्रयास है कि समय पर सभी योजनाएं पूरी हो जाए। वहीं विधायक सरयू राय ने लोगों को बताया कि उपर्युक्त सभी कार्यों के अलावा बागुनहातु क्षेत्र में नदी किनारे खाली भूखंड पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा। जिससे नदी किनारे की सुंदरता बढ़ेगी और लोगों को टहलने के लिए एक अच्छा वातावरण भी मिल सकेगा। मैदान में उनके द्वारा ओपेन जिम लगवाया गया है। जहां बस्तीवासी जिम करते हैं। बस्ती वासियों ने विधायक को ओपेन जिम का निर्माण कराने के लिए आभार भी व्यक्त किया। मौके पर निजी सचिव सुधीर सिंह, राणा जी, अगस्टी कालिंदी, विवेक कामत, अनुभव कुमार सिन्हा, सुष्मिता सिन्हा, अमित कुमार समेत बस्ती वासी मौजूद थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...