जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा इस भीषण गर्मी में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए श्याम सेवा रथ (निःशुल्क चलत शीतल अमृत धारा) का शुभारंभ किया है। गुरुवार साकची बाजार शिव मंदिर प्रांगण से इस सेवा रथ शुभारम्भ हुआ और जो एक माह तक रोजाना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुम-घुमकर आम लोगों के बीच शरबत एवं शीतल जल का वितरण करेगा। सेवा रथ शुभारम्भ का कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने बताया कि मारवाड़ी समाज के विभिन्न संस्थाओं एवं समाज के लोगों के सहयोग से इसका आयोजन किया गया है। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्मी को देखते हुए अलग-अलग दिन आम पानी, सत्तू पानी, छाज, नींबू पानी समेत अन्य शीतल जल का वितरण किया जाएगा। वहीं शाखा की अमृत धारा संयोजिका नेहा अग्रवाल ने बताया कि जमशेदपुर शहर में 25 मई शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान हो इसके लिए श्याम सेवा रथ के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। शाखा की महिलाओं ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया हैं कि अपने अधिकार के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मतदान अवश्य करें। मौके पर समाजसेवी ओमप्रकाश रिंगसिया, कमल चौधरी, उमेश शाह, नरेश अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, भोला चौधरी, मिनी बबलू अग्रवाल, मोहित शाह, गिरधारी खेमका, मोहित मुनका, पिंकी अग्रवाल, संजना अग्रवाल, मनीष संघी, अनीता अग्रवाल, सिद्धि कांवटिया, शालिनी खेड़िया समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...