मथुरा महतो 6 तारीख को बोकारो समाहरणालय में नामांकन करेंगे
धनबाद: गिरिडीह लोकसभा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सांसद प्रत्याशी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने गुरुवार को बाघमारा में जनसंपर्क अभियान किया. इस दौरान अंगार पथरा कोठी झामुमो उपाध्यछ घंटू त्रिगुनाइट के आवास पहुँचे. जहां सभा को सम्बोधित करते हुवे मथुरा महतो ने कहा 6 तारीख को बारह बजे तक बोकारो में नामांकन करेंगे.सिजुआ अपने आवास से सुबह आठ बजे नामांकन के लिए निकलेंगे.उस दिन माननीय मुख्य मंत्री के साथ साथ सूबे के सभी नेता नामांकन के दिन मौजूद रहेंगे. 13 मई को प्रियंका गाँधी का प्रोग्राम बाघमारा में लिए है लेकिन जगह तय नहीं किये है की कहां किया जायगा हमलोग बैठ कर जगह का चयन जल्द कर लेंगे.उन्होंने कहा चुनाव है सभी दल के लोग खड़े है. जनता ट्रस्ट है मंहगाई चरम पर है अब जनता को तय करना है की वो किसे वोट देगी.जयराम महतो के सवाल पर उन्होंने कहा जिसके नाम वारंट होगी उसे पुलिस पकड़ेगी ही अब कैसे भाग गया उसे पुलिस गिरफ्तार किया या नहीं किया इस पर पुलिस ही सही जवाब दे पाएगी. वहाँ से निकलकर श्री मथुरा महतो राजद के बाघमारा प्रखंड अध्यछ रोहित यादव के तेतुलिया आवास पहुँचे. जहां रोहित यादव ने मथुरा महतो को गरमजोशी के साथ बुक्के देकर स्वागत किया. सैकड़ो राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री मथुरा महतो ने रोहित यादव से अपने पछ में समर्थन माँगा.इसपर रोहित यादव ने कहा गठबंधन प्रत्याशी श्री मथुरा महतो को पुरे बाघमारा से राजद का वोट मिलेगा. उन्होंने कहा किसी को दो वोट मिलेगा तो श्री मथुरा महतो को पांच वोट मिलेगा. एक भी वोट इधर उधर नहीं जायगा. इस बीच श्री मथुरा महतो ने रोहित यादव द्वारा लिखा यूथ ब्रिगेड किताब का भी विमोचन किया. मौक़े पर पूर्व अध्यछ रतिलाल टुडू, पप्पू दुबे, माधो सिंह, छोटू सिंह, घंटू त्रिगुनाइट, मुकेश गुप्ता, राजेश यादव, अमीर, टिंकू अंसारी प्रदीप पाण्डेय, इत्यादि उपस्थित थे.