संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान अंबेडकर मोहल्ला, राणा मोहल्ला ,राय मोहल्ला, बड़कागांव चौक में बन रहे अबुवा आवास का औचक निरीक्षण किया . इस दौरान पाया गया कई लाभुक डेमपुरुष या उससे अधिक तक का काम करवा चुके हैं. लाभूको को मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान ने कहा कि काम में तेजी से लाये, किसी प्रकार की दिक्कत होगी मुझे सूचना करें. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि आवास बनाने में लोगों को सहयोग प्रदान करें .जिन्हें आवास नहीं मिल पाया है सेकंड लिस्ट में मिल सकता है।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड कोऑर्डिनेटर विकास कुमार महतो, रोजगार सेवक शंभू रविदास द्वारा जिओ टैग किया गया .मौके पर वार्ड सदस्य सीमा देवी, कैलाश राम, संजय रवि, रोशन कुमार मेहरा ,सरजू राम, राजेंद्र राम, कारू राम,बिलवा देवी, सरिता देवी, नीरू राम , छुन्नु राम समेत दर्जनों लोग शामिल थे.