झामुमो लोकसभा प्रत्याशी समीर महंती ने किया नामांकन, सीएम और स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य हुए शामिल

– नामांकन में नहीं पहुंची कल्पना सोरेन

जमशेदपुर : इंडी गठबंधन जमशेदपुर संसदीय सीट से झामुमो के लोकसभा प्रत्याशी सह बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती ने शुक्रवार समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल को अपना नामांकन दाखिला किया। इससे पूर्व साकची स्थित बोधी मंदिर मैदान में विशाल सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें सीएम मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी,श व संजीव सरदार, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य समेत कांग्रेस, राजद, सीपीआई के अलावा तमाम घटक दलों के नेताओं के साथ साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। जबकि किन्हीं कारणों से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन नामांकन में नहीं पहुंच सकी। इस दौरान सभी ने समीर महंती को भारी मतों से जीत दिलवाने का संकल्प भी लिया। वहीं नामांकन के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 10 सालों से जनता को ठगती आ रही है। उनके सारे वायदे जुमले साबित हुए हैं। इसी तरह झामुमो प्रत्याशी समीर महंती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जमशेदपुर संसदीय सीट में जितनी समस्याएं हैं, उतना ही बड़ा मुद्दा भी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक झारखंड के लिए कोई काम नहीं किया है। जैसे जादूगोड़ा माइंस बंद है और जो 10 सालों में अब तक नहीं खुला है। बंद पड़ी कंपनियों को केंद्र सरकार या फिर झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार ने कभी भी उसे चालु करने का प्रयास नहीं किया। आगे उन्होंने कहा कि जनता अगर मुझे चुनती है तो बंद पड़ी सभी माइंस कंपनियों को चालु कराएंगे। साथ ही झारखंड के छात्रों के लिए एम्स जैसा मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। ताकि यहां के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े। बताते चलें कि जमशेदपुर संसदीय सीट से शुक्रवार झामुमो के समीर मोहंती समेत कुल चार लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मनोज गुप्ता और दो निर्दलीय उम्मीदवार बबलू प्रसाद डांगी व अरूण महतो शामिल हैं।

Related posts