मेदिनीनगर: पलामू जनसभा को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं. मंच पर उनका आगमन होते ही पूरी इलाका भारत की माता जय और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री सह विधायक भानु प्रताप शाही ने पीएम मोदी का जय श्री राम के उद्घोष के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने भी उन्हें शॉल, मेमोंटो और पुस्तक देकर सम्मानित किया।भाजपा प्रत्याशी बीडी राम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा का मतलब विकास है. देश की आशा आकांक्षा को पूर्ण करने के लिए मोदी जी का साथ दें. उन्होंने आगे कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र आकांक्षी जिलों की सूची से बाहर हो रहा है. यहां मेडिकल कॉलेज से लेकर पोलेटेनिक कालेज खुला है. एन एच रोड का चौड़ीकरण हो रहा है. संसदीय क्षेत्र में 49 हजार करोड़ का काम चल रहा है। पलामू के हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल भारत के ही नहीं, बल्कि विश्व के भी नेता हैं. पलामू की जनता क्षेत्र का विकास चाहती है. विपक्ष के पास कोई नेता नहीं हैं।पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम ने वीडी राम को विजयी बनाने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करें. इस बार भी पलामू लोकसभा सीट से बीडी राम को विजयी बनाकर केंद्र में भेजें. इस मौके पर उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों से मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।पीएम मोदी की जनसभा में कुछ वीआईपी पास धारी सुरक्षा घेरा तोड़कर मीडिया गैलरी में घुस गये और जबरन उनकी कुर्सियों पर कब्जा कर लिया है।गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव राम व रावण की बीच लड़ाई है. आजादी के 70 वर्षों के बाद भी पलामू लोकसभा क्षेत्र गरीबी से जूझता रहा है. लेकिन अब आकांक्षी जिला में शामिल हैं. मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद में सरकार बनेगी. वर्ष 2047 में देश मजबूती के साथ उभरेगा।पीएम मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सभास्थल पर पहुंच चुके हैं. सभी के हाथों में बीजेपी का झंडा है. सभी लोगों के चेहरे पर जबरदस्त उत्साह देखी जा रही है।पलामू में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर नेताओं का जुटाने होना शुरू हो गया है. भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही, पलामू से बीजेपी प्रत्याशी बीडी राम और पूर्व सांसद घूरन राम सभा स्थल पर पहुंच चुके हैं।पलामू में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर लोगों का प्रवेश शुरु हो चुका है. इंट्री से पहले लोगों की जांच हो रही है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद एसपी मौजूद है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...