जमशेदपुर : बीते रविवार बागबेड़ा थाना अंतर्गत महुआ गली केंद्रीय विद्यालय के पास से पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अजय वाल्मीकि, विजय मुखी और बजरंगी झा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी तौकिर आलम भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बागबेड़ा थाना क्षेत्र में महुआ गली केंद्रीय विद्यालय के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देखकर सभी अपराधी भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया। साथ ही तलाशी लेने पर हथियार भी बरामद हुआ। वहीं पूछताछ में तीनों ने बताया कि अजय वाल्मीकि का दोस्त दिल्ली में रहता है और वह अपने महिला मित्र से मिलने जमशेदपुर आता जाता रहता है। जिसे लेकर ही दोनों में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर अजय अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। मगर घटना को अंजाम देने से पहले ही तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार विजय मुखी पूर्व में भी जेल जा चुका है। फिलहाल तीनों अपराधी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...