मेदिनीनगर। नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इटको के हनुमान मंदिर समीप गत रात्रि में अचानक आग लगने से दो खपरैल घर रामनंदन प्रजापति पिता स्वर्गीय गुलाबी प्रजापति तथा अर्जुन प्रजापति पिता स्वर्गीय लखराज प्रजापति का जलकर खाक हो गया तथा घर में रखें चावल दाल गेहूं प्याज खाद्य सामग्री सहित कपड़ा कागजात बासन बर्तन भी जल गए। ग्रामीणों के सहयोग से रात्रि में ही कुंआ चापाकल मोटर सहित अन्य जगहों से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया।
आग की सूचना रात्रि में नावां बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को दिया गया जहां थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशामक दंमकल को बुलाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार रामनंदन प्रजापति के घर में आग की घटना अपने ही गोतिया परिवार पर शंका जताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हम लोग गोतीया परिवार का काफी जमीन एनएच 98 मुख्य मार्ग से सटा हुआ है जो हमारे कुछ वंशज को वंशावली पर गलत तरीके से मुखिया का फर्जी साइन कर हम लोग को वंशावली से अलग कर लक्ष्मण प्रजापति संजय प्रजापति परीखा प्रजापति, गणेश प्रजापति जितेंद्र प्रजापति, हरेंद्र प्रजापति, मुकेश प्रजापति द्वारा जमीन को बिक्री कर दी गई थी जहां हम लोग अपने जमीन पर काबिज पहले से थे। खरीदार द्वारा उक्त भूमि पर तीन दिन पहले जेसीबी चलाया गया जहां हम लोग को मना करने पर अपने ही गोतिया परिवार हम पर जानलेवा हमला कर बलुआ टांगी से परिवार को घायल कर दिया जहां नावा बाजार थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई ।
तत्पश्चात हम लोग रात्रि में घर में सोए हुए थे बाहर से दरवाजा का सीकरी लगाकर सभी परिवार मिलकर आग से दो भाइयों का घर को हवाले कर दिया। हम लोग आननफानन में अपने घर के आंगन से सीढ़ी लगाकर बाहर निकले जहां हम लोग के जान बची ।लेकिन घर जलकर खाक हो गया। इधर नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने स्वीकार करते हुए कहा है कि तीन दिन पूर्व दोनों गोतीया परिवार में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट एक पक्ष द्वारा किया गया था जहां मामला थाना पहुंचा था इसके पूर्व भी संजय प्रजापति द्वारा अन्य लोगों पर थाना द्वारा मुखिया का फर्जी साइन को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई है।