मेदिनीनगर: शहर के बाजार क्षेत्र के रुई मार्केट में बीती रात अज्ञात चोरों ने फिर से तीन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।बुधवार की सुबह भुक्तभोगी दुकानदार सुजीत कुमार गुप्ता,सुरेंद्र प्रसाद,अरुण कुमार अपने दुकान पहुंचे तो देखा की उनके दुकान के शेटर का ताला टूटा हुआ है।इसके बाद भुक्तभोगी दुकानदारों के द्वारा इस घटना की जानकारी शहर थाना की पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आस पास के दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे की जांच की परंतु चोरी की घटना से संबंधित कोई भी सुराग पुलिस को नही मिला।वही आस पास के दुकानदारों ने पुलिस को बताया की जहां चोरी की घटना हुई है वहा के एक दुकान में लोग दुकान बंद होने के बाद जुआ खेलते है और दुकान में बैठ कर शराब पीते है।जिसके वजह से आस पास का माहौल खराब हो रहा है।दुकानदारों के बातो को सुन कर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि यदि इस तरह की घटना अगले बार से होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें पुलिस जुआ खेलने और शराब पीने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि बाजार में लगातार चोरी की घटना को देखते हुए बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रात में दो पुलिस के जवान हमेशा तैनात रहेंगे। इसके अलावा यदि दुकानदारों को किसी प्रकार की अनहोनी महसूस होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।बताते चले की बाजार क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी चोरी की घटना है। इसके पहले भी चोरों ने दीपू गुप्ता के दुकान से लगभग 10 हजार के कीमती चांदी के सिक्के चोरी कर फरार हो गए थे। जिनका अभी तक कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया है।वही इस घटना के बाद तीनों दुकानदारों के द्वारा चोरी की घटना से संबंधित मामला शहर थाना में दर्ज करा दिया गया है।चोरी का मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस चोरी की घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है। वही मौके पर टाइगर मोबाइल के जवान राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, रामजी सिपाही, सरोज कुमार, अंचल कुमार, सहायक पुलिस के जवान प्रफुल्ल कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...