बड़कागांव :बुधवार को देर शाम झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से विस्थापन के मुद्दे पर विशेष ध्यान देने एवं विस्थापन आयोग के गठन करने की बात कही. मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में एवं सार्वजनिक मंच से कई बार विस्थापन आयोग गठन करने पर अपनी सहमति प्रदान की है.पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सरकार जल जंगल जमीन से जुड़ी सरकार है इसीलिए विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए शीघ्र ही विस्थापन आयोग का गठन किया जाए. वहीं पूर्व मंत्री ने राज्य एवं विधानसभा क्षेत्र के कई गंभीर विषयों पर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने बढ़ते अपराध एवं विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में तेजी आने पर चिंता जताते हुए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने किया मुलाकात
