धनबाद: बाघमारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतर्गत जिला 322A के L.Y -2024-2025 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ,एम जे एफ लायन सीमा वाजपेयी के द्वारा लायंस क्लब बाघमारा के पूर्व अध्यक्ष सह डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन संतोष कुमार को L.Y -2024-2025 के लिए जॉन चेयर पर्सन नियुक्त किया गया है, जिससे अपने होम क्लब बाघमारा सेंटेनियल में खुशी का माहौल है । यह लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के लिए बहुत ही गर्व की बात है। बाघमारा सेंटिनयल जैसे छोटा क्लब लगातार जिला को जॉन चेयर पर्सन व रीजन चेयरपर्सन दे रहा है ,यह छोटी बात नहीं है उक्त बातें लायन ने अपनी बातो में कहे। उन्हें बधाई देने वालो में मुख्य रूप से एम जे एफ रीजन चेयरपर्सन लायन मदन मोहन, वर्तमान अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन उदय साहू , उपाध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी, सचिव लायन गोपाल सिंह, लायन दीपक प्रसाद, लायन डा ए कुमार, लायन बबलू मिश्रा, लायन विक्की रवानी, लायन शशिकांत शरण,लायंस क्लब बाघमारा के लायन मुकेश कुमार राय आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...