जमशेदपुर : जल ही जीवन है, जल है तो कल है और स्वच्छ जल ही अमृत हैं का संदेश देते हुए गुरूवार मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा नया कीर्तिमान बनाते हुए एक ही दिन में 9 स्थानों पर अमृत धारा का उद्घाटन कर आम जनता को समर्पित किया गया है। इस दौरान शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल एवं अमृत धारा संयोजिका नेहा अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस संबंध में शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर और भी कई अमृत धारा शाखा द्वारा स्थापित किए जाएंगे। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुगम सरायवाला, संयोजक अमृत धारा मोहित मुनका, संयोजिका मिशन कैंसर जागृति मनीषा संघी, केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल नंदनी शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे। सभी स्थानों पर उपस्थित मारवाड़ी समाज के लोगों ने सुरभि शाखा की सभी सदस्यों का विशेष अभिवादन कर बधाई भी दी। जिनके निरंतर परिश्रम के कारण समाज एवं जन हित में यह कार्य संभव हो पाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरभि शाखा की मनीषा संघी, सिद्धि कांवटिया, रूपा अग्रवाल, प्रीति देबूका, पिंकी केडिया समेत सभी महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान भी रहा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...