टंडवा: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चतरा, हजारीबाग, लातेहार जिले मे भारी उत्साह है। देखा जा रहा है कि भाजपाई तो उत्साहित है ही आमलोगो के बीच पीएम को एक झलक देखने की भारी उमंग और उत्साह है। बताया गया कि पीएम चतरा के उम्मीदवार कालीचरण सिह और हजारीबाग संसदीय सीट के उम्मीदवार मनीष जसवाल को जिताने की अपील करने के लिये सिमरिया आ रहे है।ऐसे मे चतरा लोस के 1899 बुथो से भाजपाई समेत अन्य को लाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बताया गया कि सवा लाख से अधिक कुर्सी लगाये गये है। टंडवा के पान दूकानदार प्रमोद नायक कहते है कि एक बार नजदीक से देखने की सपना सालो से थी वह कल पूरी हो जायेगी। चतरा जिले से एक हजार बाइक से कार्यकर्ता सिमरिया आयेगे।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर लोगो मे भारी उत्साह
