रोजगार सेवक की पाटीदार को लेकर बीडीओ को आवेदन

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत के रोजगार सेवक तूफानी कुमार मनरेगा योजनाओं में पेटीदार रहने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौपा हैं.

आवेदन में पूर्व उप मुखिया सुबोध कुमार एवं वार्ड सदस्य अन्य ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि रोजगार सेवक तूफानी कुमार द्वारा कूप निर्माण में जॉब कार्ड बनाने का ₹500, एग्रीमेंट में ₹20000, मास्टर रोल सत्यापन में ₹1000 लाभुक से लिया जाता है. सुबोध कुमार का क़हना है कि मुझे ब्लॉक से बिरसा कुप निर्माण का कार्य मिला है. जिसमें रोजगार सेवक तूफानी कुमार कूप निर्माण में पार्टनरशिप रखने का दबाव दे रहा है. तब डिमांड करने की बात करता है. कूप का निर्माण ग्राम गली में बना था.

 

क्या कहना है रोजगार सेवक का

 

इस संबंध में रोजगार सेवक तूफानी कुमार से पूछे जाने पर बताया कि सुबोध कुमार के नाम बिरसा कूप का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके बाद भी डोभा निर्माण कार्य के लिए बिना कार्य किए डिमांड लगाने का दबाव दे रहा है. नहीं करने पर इस तरह का आरोप लगा रहा है. जो भी बेबुनियाद है.

Related posts