टंडवा: पीएम कार्यक्रम मे जब मंच संचालिका ने पीएम मोदी को संबोधन के लिये आमंत्रित किया तो, पीएम मोदी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को संबोधन करने को कहा। इसके बाद पूर्व सीएम मरांडी ने संबोधन किया।
पीएम ने एनटीपीसी और शिवपुर रेलवे साइडिंग का किया जिक्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन मे कांग्रेस और झामुमो पर तीखे हमला करने के बाद विकास के सवाल पर कहा कि एनटीपीसी के पावर प्लांट को अटल बिहारी बाजपेय ने शिलान्यास किया था, जिससे बिजली उत्पादन हो रही है। वही शिवपुर रेलवे साइडिंग से माल की ढूलाई हो रही है। सिमरिया विस की विकास तेजी से होगी। यहा की सडको का कायाकल्प किया जायेगा।
झारखंड मे मची है लूट की तांडव: विधायक
सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने पीएम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मे लूट की आतंक मचा हुआ है। सूबे की जनता यूपीए सरकार से त्रस्त है। उन्होने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार कालीचरण सिह लोकसभा चुनाव मे पांच लाख वोट से जितने का दावा किया है। विधायक ने कहा के कौन बनेगा करोड पति मे अमिताभ बच्चन ने पुछा तो कि देश मे कौन ऐसा लोकसभा सीट है जहा स्थानीय को टिकट नही मिला है। लिहाजा भाजपा ने स्थानीय को टिकट देकर 16 लाख मतदाताओ के सपने को साकार किया है।