केंद्र सरकार के दबाव में विस्थापन की बढ़ी है समस्या: झमन
बड़कागांव : लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव के सिन्हा परिसर में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया .सर्वप्रथम झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य झमन प्रसाद ने कहा कि भारत का लोकतंत्र व संविधान खतरे में है . केंद्र सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है.
केंद्र सरकार के दबाव के कारण विस्थापन की समस्या बढ़ी. 20 सूत्री के जिला सदस्य संजय तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कटकमसांडी निवासी दीपू सिंह एवं सुरजीत सिंह भाजपा के कार्यकर्ता बनके कार्य किया. बानादाग में कोल डिपो खुलने के बाद दोनों कार्यकर्ता मनीष जायसवाल पास गए उन्होंने होटल में दोनों को बुलवाया. लेकिन उस होटल से आज तक वे दोनो कार्यकर्ता लापता है. जमीन, माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया, शिक्षा माफिया , स्वास्थ्य माफिया हजारीबाग के भाजपा प्रत्याशी है. इतना ही नहीं खिरगांव के मुक्तिधाम के जमीन को उनके दलालों ने बेच दिया. जबकि वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा कंपनी के साथ कभी मिली भगत नहीं दिखी. श्री सिन्हा ने गोंदलपुरा अडानी कोल माइंस को नहीं खुलने का दवा दिया था. इसीलिए उनकी टिकट कटी. श्री तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल इलेक्ट्रोल बॉन्ड 21 करोड़ चंदा दिया तब इन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला. वरिष्ठ पत्रकार टीपी सिंह एवं शाद्वल कुमार के मौत के कारण आरोग्यं अस्पताल है. आरोग्यं अस्पताल मौत का सौदागर है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि एंजेल हाई स्कूल के बगल में गुही नदी को काटकर स्कूल का बाउंड्री बना दिया. मात्र 8:30 एकड़ जमीन की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया .जबकि उनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर जमीन नहीं है. आदिवासी मुख्यमंत्री एवं अच्छे काम की वजह से उनको जेल में डाल दिया गया. हम मोदी जी से अपील करते हैं कि अगर देश की जनता विरोध में आ जाएगी तो, क्या देश की जनता को जेल में डाल देंगे ? श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में माल्या, नीरव मोदी जैसे गुजरात के बड़े-बड़े कॉरपोरेट पैसे लेकर भाग गए. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने कारपोरेट घरानों को 16 लाख करोड रुपए माफ कर दी, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंनेयह भी कहा कि गत लोकसभा चुनाव में स्विस बैंक से लाकर हर भारतीय नागरिकों के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था. इतना ही नहीं हर वर्ष नियुक्ति करने का वादे की गई थी, लेकिन मोदी सरकार के वादे भी पूरी नहीं हुई.
पत्रकारों क विस्थापन को लेकर झमन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार के वजह से विस्थापन की समस्या बढ़ी है. एनटीपीसी नौकरी देने के नाम पर व बनाए गए नियम विस्थापन नीति से पीछे हट रही है. मौके पर कांग्रेस के जिला सचिव पंकज गुप्ता एवं सैरा जे कुमार मौजूद थे.