जमशेदपुर : रांची स्थित झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर लौहनगरी जमशेदपुर में नक्शा विचलन कर बने भवनों पर जमशेदपुर अक्षेस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान होटल के बेसमेंट में बने किचन को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि होटल के बेसमेंट को व्यवसायिक उपयोग में इस्तेमाल किया जा रहा था। इस संबंध में एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। शहर में जितने भी भवन है और जहां पार्किंग की जगह व्यवसायिक उपयोग हो रहा है। साथ ही जिन्होंने नक्शा विचलन कर भवन का निर्माण कराया है। उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने अतिक्रमणकारियों से खुद ही अवैध निर्माण को हटा लेने की अपील भी की है। मौके पर विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद थी।
जेएनएसी ने होटल दयाल पर चलाया बुलडोजर, बार बार नोटिस भेजने पर भी नहीं हटाया किचन
