गोमो: तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची बाजार स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रहे राज बस ( BR 06 PF 1423 ) ने एनएच में चलती ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर में बिहार के वैशाली जिला निवासी चालक ब्रजेश कुमार की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस ( राज बस ) बिहार के मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही थी. तोपचांची के समीप बस ओवरटेक करने के दौरान एनएच में चलती ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर ज़ोरदार होने के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस में करीब 15 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को चोट आई है जिसमें से कुछ यात्री गंभीर रुप से जख्मी है. सभी यात्रियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहोबहियार लाया गया. गंभीर रुप से जख्मी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है.
दो घंटों तक फंसा रहा ड्राइवर, तड़प तड़प कर हुई मौत
घटना के बाद बस चालक ब्रजेश कुमार महतो बस में करीब दो घंटों से फंसा रहा. ग्रामीणों के मदद से करीब 2 घंटे के बाद चालक ब्रजेश कुमार महतो को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.