संत मरियम स्कूल के बच्चों ने वर्ग 10वीं और 12 वीं में लहराया परचम

सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के संयुक्त मेहनत का परिणाम है शानदर रिजल्ट:-अविनाश देव

मेदिनीनगर : सीबीएसई द्वारा आज वर्ग 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। डाल्टनगंज स्थित संत मरियम स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं में शानदार परिणाम हासिल किया । वर्ग 12वीं में कुल 93 बच्चों वही वर्ग दसवीं में कुल 374 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था।स्कूल का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा। विद्यालय के सभी बच्चे शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।

12 वीं वाणिज्य संकाय में अमित गुप्ता 91.2% ,रुचि कुमारी 85.6% के साथ विद्यालय के टॉपर रहे।12 वीं विज्ञान संकाय (जीवविज्ञान) में अंजली सिंह 95% ,आकांक्षा भारती 93.4%, प्रतीक्षा कुमारी 92.8% , अंसु कुमारी 86.8% ,प्रिया कुमारी 85% और झलक राज 82% के साथ विद्यालय टॉपर रहे वही 12 वीं विज्ञान संकाय (गणित) में अंकित राज 93.4% ,सुजल कुमार गुप्ता 92.6%, अंगद सिंह 88% ,रश्मि कुमारी 84.2% ,आयुष रंजन त्रिपाठी 83.8% ,अभिजीत सोनी 83.2%, किसलय कौशल 82.4% , दिव्यांश अमृत 80.6% के साथ विद्यालय के शीर्ष छात्र रहे।वर्ग 10 वीं में अंशु राज 96.8% प्रियतम कुमारी 94.8% ,प्रशांत कुमार 94% ,आर्यन राज 93.4% , शैलवी कुमारी 92.8% ,पायल कुमारी गुप्ता 92.4% ,अंकित कुमार 92.2% ,आयुष कुमार 91.8% ,रोहिणी कुमारी 90.8%, अभय प्रसाद 90.8% , खुशबू सोनी 90.6 %, युवराज सिंह 90.6%, आयुष अग्रवाल 90.2%, शुभम कुमार 90.2%, एवं पल्लवी कुमारी 90% अंको के साथ विद्यालय टॉपर रहे।विद्यालय के शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव और प्राचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के संयुक्त मेहनत का परिणाम है शानदार रिजल्ट।

सभी शिक्षक और विद्यार्थी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं।अपने अथक परिश्रम और सकारात्मकता के साथ विद्यार्थियों ने जीवन की पहली परीक्षा रूपी पड़ाव को बेहतर रूप से पार कर लिया है ।मैं सभी को विद्यालय प्रबंधन की ओर से बेहतर भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।

Related posts